रात्रि को एक बजे तय हुआ 16.50 लाख दिया मुआवजा
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में माइंस में काम करने के दौरान पास ही स्थित दूसरी माइंस से गिरे मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों ने माइंस के अधिकारियों से वार्ता कर मृतक के परिजनों को 16 लाख 50 हजार रुपए का चैक मुआवजे के तौर पर दिलाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोहन (35) पुत्र नाना मीणा निवासी मसारों की ओबरी जो क्षेत्र में ही स्थित नारायण मार्बल माइंस में काम कर रहा था। यह माइंस काफी गहरी और इस माइंस के पास में ही उंचाई पर त्रिवेणी मार्बल माइंस है। मंगलवार शाम को त्रिवेणी माइंस से मलबा टूटकर एकदम से नीचे गिर पड़ा और एक पत्थर सोहन के सिर में लगने से सोहन की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं पर काम रहा एक मजदूर गौतम घायल हो गया। जिसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर रात्रि को ही मौके पर मजदूर एकत्रित हो गए। मजदूरों ने माइंस मैनेजर और अधिकारियों के साथ बैठक ली और इसके बाद मृतक के परिजनों को 16 लाख 50 हजार रूपए का चैक दिया और 25 हजार रूपए नकद दिए। तब कहीं जाकर रात्रि को एक बजे शव हटाया गया। जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।