मावली-मारवाड़ ट्रेन में बढ़ाया सैकण्ड एसी डिब्बा
उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मावली-मारवाड़ जंक्शन सवारी गाड़ी में एक सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है ताकि पर्यटक घाट सेक्शहन का मनोहारी दृश्यों का आनंद ले सकेंगे।
इस रेल मार्ग में आने वाले घुमावदार ब्रिजों व प्राकृतिक सौदंर्य को निहार सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने 690 रुपए के किराये में पर्यटकों व रेल यात्रियों को 24 अतिरिक्त बर्थ की यह सुविधा दी है। गाड़ी में 07 जुलाई से 3 माह तक एक सैकण्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इससे गाड़ी के मार्ग के स्टेशनों के यात्रियों को सैकण्ड एसी श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मीटरगेज का यह रेलखंड बारिश के मौसम मे बहुत सुहाना हो जाता है। गाडी प्रतिदिन मावली जंक्शन से सुबह 6.35 बजे प्रस्थान कर मार्ग के स्टेशनों नाथद्वारा, कामलीघाट व गोरमघाट होते हुए दोपहर 12.50 बजे मारवाड जंक्शन पहुंचती है। इसी प्रकार मावली जंक्शन से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान कर मार्ग के स्टेशनों नाथद्वारा, कामलीघाट व गोरमघाट होते हुए रात्रि 8.10 बजे मारवाड जंक्शन पहुंचती है।