सैकड़ों समाज व संगठन लेंगे हिस्सा
उदयपुर। शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी रुक्मिणी एवं बलराम के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। नगर भ्रमण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा के लिए पूरा मार्ग सज चुका है।
शहर में 20 फीट ऊंचाई तक के अवरोध हटा लिए गए हैं। मार्ग को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साैह है। शुक्रवार दोपहर जगदीश मंदिर प्रांगण से ठाकुरजी की छवि को चांदी के रथ में विराजित किया जाएगा। फिर जिला कलक्टरर रोहित गुप्ताा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्राप्रसाद गोयल, महापौर चन्द्रासिंह कोठारी ध्वाज पूजन कर रथयात्रा की शुरूआत करेंगे। ठाकुरजी के रथ को भक्तक खींचेंगे। मार्ग में पुष्पपवर्षा की जाएगी। सेक्ट्र 7 स्थित जगन्ना थधाम से भी रथयात्रा निकलेगी। रथयात्रा करीब 21 किमी. का सफर तय करेगी। मार्ग में जगह जगह गोमूत्र, गंगाजल से छिड़काव किया जाएगा। स्वायगत के दौरान होने वाले कूड़े कचरे की हाथों हाथ सफाई की जाएगी।