उदयपुर। कोर्ट केम्पस में अधिवक्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय के जारी विभिन्न परिपत्र जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा बाजुओं पर काली पटिट्यां बांधकर जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन जयपुर में ऑल राजस्थान एडवोकेट फेडरेशन के तत्वावधान में किए गए सामूहिक निर्णय के तहत यह प्रदर्शन किया गया।
बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया अधिवक्ताओं की शोक सभा, अधिवक्ता द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार पर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप को हिटलरशाही फरमान बताया जिसके अन्तर्गत राजस्थान के सभी अधिवक्ता की एकता, अखण्डता पर कुठाराघात करने की सोची साजी साजिश है। बार महासचिव कैलाश भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एडीजे भर्ती परीक्षा में भी भ्रष्टाचार की बु आ रही है। उक्त भर्ती परीक्षा की पवित्रता एवं पारदर्शिता को देखते हुए 25 जुलाई को होने जा रही परीक्षा को आगे बढाया जाये क्योंकि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बहुत ही जल्दबाजी में उक्त परीक्षा आयोजित की जा रही हे जो सरासर गलत है। इस मौके पर उपाध्यक्ष हरीश आमेटा, सचिव खुशबू नैणावा, वित सचिव तरूण जोशी, लाईबे्रेरी सचिव मन मोहन सिंह चैहान, सहवृत सदस्य हेमेन्द्र सिंह राव, मुस्तिकल खान, विजय सिंह चैहान, आशुतोष पुरी गोस्वामी सहित सेकेड़ो अधिवक्ता मौजूद थे।