उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पीटल के दो साल पूरे होने पर आज स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पीएमसीएच के चैयरमेन राहुल अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए मेडिको सोशल प्रोजेक्टे का उद्घाटन किया।
अग्रवाल ने कहा कि पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पीटल सामाजिक सरोकारों के कार्यों में सक्रीय रूप से अपनी भागीदारी निभा रहा है और इसी के चलते पीएमसीएच के स्वस्थ्य उदयपुर स्वस्थ्य भारत अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन सैकडों मरीज मेडिकल कैम्पों में स्वास्थ्य लाभ उठा रहें है। पीएमसीएच के प्रिसिडेन्ट डा. डीपी अग्रवाल एवं प्रिंसिपल डा. एस. एस. सुराणा ने हॉस्पीटल में आने वाले सभी मरीजों व उनके अटेडेटस की सुविधा के लिए मेडिको सोशल वर्क प्रोजेक्ट को शुभारम्भ किया।
कम्युनिटी मेडिसन विभाग के हेड डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि विश्व के सभी उत्ताम अस्पतालों में मरीजो को बेहतर सुविधा व सहायता प्रदान करने मे मेडिको सोशल वर्कर प्रमुख भूमिका निभाते है। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पीटल में आने वाले मरीजो एवं उनके परिवार को बीमारियों से संबंधित परेशानियों तथा अस्पताल के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली समझाने में ये मेडिको सोशल वर्कर मददगार साबित होगे । मेडिको सोशल वर्कर प्रोजेक्ट के कार्डिनेटर डॉ. श्रेयस गांधी ने बताया कि मेडिकल सोशल वर्करों की टीम अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात रहेगी और आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की सेवा हेतू तत्पर रहेगी। ये मेडिकल सोशल वर्कर मरीज व उनके परिवार की परेशानियों विशेष तौर पर आर्थिक व सामाजिक स्थिति से डॉक्टरर व अन्य स्टाफ को अवगत कराने का कार्य भी करेगें जिससे कि मरीज की बीमारी का समुचित इलाज हो सके। गौरतलब है कि हॉस्पीटल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस आदि सुविधाओं साथ-साथ गूंगे एवं बहरे बच्चों के लिए कॉकलियर इम्पांल्ट की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।