संभाग भर में मनाया इदुलफितर
उदयपुर। चारों जहां के मालिक खुदा की बारगाह में ईद के मुबारक मौके पर शहर की विभिन्नस मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हुए घर आमंत्रित किया गया।
शहर व गांवों की मस्जिदों में पलटन मस्जिद, धोली बावड़ी, मस्जिद खारा कुआं, बड़ी मस्जिद सविना, आयड़, रहमान कॉलोनी, चमनपुरा, मस्तान बाबा और दिगर कई मस्जिदों में नमाज के पूर्व मुस्लिमजनों समय ये पूर्व जाकर अपने स्थान पर जा़नमाज बिछाकर बैठकर आयतल कुर्सी तस्वीह और दरूशरीफ पढ़े। अपने गुनाहों की तौबा व मगफिरत की दुआ मांगी। प्रातः ईद की नमाज पढ़ने के बाद खामोशी से तमाम नमाजियों ने खुतबा सुना। खुतबा सुनने के बाद अमन-सुकून, बारिश व देश में शांति की दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। कब्रिस्तानों में जाकर अपने मरहूमों के लिए मगफिरत की दुआ की। नौजवान मेवाफरोशान इन्तेजामिया सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता , पुलिस अधिक्षक राजेन्द्रा प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज व अन्य अधिकारियों को ईद की मुबारकबाद दी और शहर में ईद पर कानून व्यवस्था का माकूल इन्तजाम करने पर शुक्रिया अदा किया।