उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट का सत्र 2015-16 का पदस्थापना समारोह आज रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेयर चन्द्रसिंह कोठारी तथा पदस्थापना अधिकारी डॉ. सीमा सिंह थी।
समारोह को संबोधित करते हुए कोठारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में चलाये जा रहे अभियान में रोटरी क्लब भी इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी सहभागिता निभाने हेतु आगे आएं। इस अवसर पर पदस्थापना अधिकारी डॉ. सीमासिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया, सचिव रमेश मोदी, निवर्तमान अध्यक्ष पुनीत सक्सेना, क्लब सलाहकार आर.के.सिंह, सुधीर दुगड़, अध्यक्ष निर्वाचित आर.के.धाबाई, आशीष छाबड़ा,आशीष चोर्डिया, साधना तलेसरा, मनोज मुर्डिया, रमेश मेहता, आकाश गोयल, दिलीप कुमारसिंह, हिमांशु जैन, अरूण लाहोटी, सुनील वस्तावत, अनिता जैन, प्रमोद राठी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल अनुभव लाडिया ने 6 नये सदस्यों को भी शपथ दिलाई।
डॉ. सीमासिंह ने कहा कि रोटरी सेवा कार्यो के जरिये हर समय हर पीडि़त की मदद करने हेतु तत्पर रहता है और इसी प्रयासों ने उसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहिचान दिलाई है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने कहा कि इस वर्ष क्लब मुख्य रूप से सरकारी स्कूलों को हैप्पी बनाने हेतु प्रयासरत रहेगा ताकि वे विद्यालय भी निजी विद्यालय के समकक्ष खड़े हो सकें। समारोह को नव नियुक्त सचिव रमेश मोदी ने भी संबोधित किया।
क्लब द्वारा मनोनीत किये गये मानद सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डीपीएस इन्टरेक्ट क्लब को चार्टर प्रदान किया गया। क्लब की ओर से राजकीय विद्यालय शोभागपुरा के छात्रों के लिए विद्यालय के प्रतिनिधि को यूनिफॉर्म भेंट की गई। सहायक प्रांतपाल अनुभव लाडिया ने कहा कि इस वर्ष रोटरी प्रंात ने कुछ नये गोल हाथ में लिये है ताकि जनता की अधिक से अधिक सेवा की जा सकें। इस अवसर पर क्लब बुलेटिन का भी विमोचन किया गया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष पुनीत सक्सेना ने स्वगत उद्बोधन दिया। अंत में क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। धन्यवाद सचिव रमेश मोदी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निधि सक्सेना एवं श्रीमती आशीष चार्डिया ने किया।