उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. हेमेन्द्र चंडालिया थाईलैंड के बैंकॉक स्थित थमासात विश्वविद्यालय में आयोजित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ एन्थ्रोपोलोजिकल एंड एथनोलॉजिकल साइंसेस के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में शोध प्रस्तुत कर उदयपुर लौटे।
डॉ. चंडालिया ने एंथ्रोपोलॉजी के विस्तार में सहित्य और संगीत की भूमिका पर अपना शोध पत्र राजस्थान के लोक साहित्य के विशेष सन्दर्भ में प्रस्तुत किया.पंद्रह से सत्रह जुलाई तक इस कांग्रेस में उन्होंने एक सत्र की अध्यक्षता भी की.विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में स्थानीय भाषों और साहित्य पर अनेक शोध प्रकल्पों का निर्देशन किया।