उदयपुर। आचार्य विजय सोमसुदंर सुरीश्वर महाराज का चातुमार्सिक भव्य मंगल प्रवेश 27 जुलाई सोमवार को हिरणमगरी से.4 स्थित शांतिनाथ श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय में होगा। हेलीकोप्टर से पुष्पवर्षा कर आचार्यश्री एंव साधु-साध्वियों का स्वागत किया जाएगा। उधर आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि राकेश कुमार का प्रवेश 25 जुलाई को तेरापंथ भवन में होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ जिनालय के अध्यक्ष एवं चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी सुशील बांठिया ने बताया कि 27 को प्रात: सात से सवा आठ बजे तक हिरणमगरी से. 4 स्थित विद्यानिकेतन स्कूल में नवकारसी के पश्चात साढ़े आठ बजे शोभायात्रा के रूप में आचार्यश्री के प्रवेशयात्रा की शुरूआत होगी। 31 सदस्यों वाले बैण्ड बाजे, 5 घोड़े, 5 बग्गी, 1 हाथी से सुसज्जित वरघोड़ा सब्जीमंडी रोड़,सेटेलाईट हॉस्पिटल होते हुए से.4 स्थित श्री शंातिनाथ श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय में मंगल प्रवेश होगा।
आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य शासन श्री मुनि राकेश कुमार सहवर्ती संत मुनि सुधाकर एवं मुनि दीप कुमार का चातुर्मासिक प्रवेश 25 जुलाई को नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में होगा । जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि ज्ञान, दर्शन, चारित्र की आराधना का महा महोत्सव चातुर्मास हेतु 25 जुलाई शनिवार को प्रात: 7 बजे हजारेश्वर कॉलोनी स्थित डागलिया निवास से कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अमल का कांटा होते हुए तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई में प्रात: 8.15 बजेे प्रवेश होगा जहां संगीय संस्थाओं के सभी पदाधिकारी अंहिसा रैली के रूप में संतों की अगवानी करेगें। तुरन्त स्वागत समारोह भी आयोजित किया जायेगा जिसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिक संत समुदाय का स्वागत करेगी।