उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में तीन एम्बुलेंस चालकों ने एक निजी कंपाउण्डर से मरीज छोडऩे के कमीशन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी चिकित्सालय में काम करने वाले कंपाउण्डर राहुल कुमार पुत्र मुरारीलाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह चिकित्सालय से रैफर किए जाने वाले मरीजों के साथ एम्बुलेंस में जाता है। चिकित्सालय की ओर से ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाती है। मरीजों के परिजनों की ओर से मरीज को छोडऩे के बाद दी जाने वाली राशी में एम्बुलेंस चालक कल्लू उर्फ शराफत खान, मुकेश और राजा खान तीनों कमीशन की मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने चिकित्सालय के बाहर ही उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर थाने से जाब्ता आया। पुलिस को देखकर एक युवक फरार हो गया और पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीसरे युवक की तलाश कर रही है और दोनों से पूछताछ कर रही है।