उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला में रूके एक बैंक के मैनेजर के कमरे का ताला तोडक़र अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 11 स्थित एसबीबीजे बैंक के मैनेजर वरूण द्विवेदी पुत्र प्रकाश द्विवेदी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अग्रवाल धर्मशाला के कमरा नम्बर 108 में रूका था। बुधवार सुबह वह कमरे को ताला लगाकर नहाने के लिए बाथरूम में गए तो अज्ञात चोर ने पीछे से उनके कमरे का ताला तोड़ दिया और कमरे में रखा उनका एक लैपटॉप, दो मोबाईल, पर्स और बैंक के लॉकर की चाबियां चोरी कर ले गया। पुन: आने पर उन्होंने ताला टूटा देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।