उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में तडक़े एक मानसिक रूप से विमंदित बच्ची के पानी के हौज में गिरने से मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता रात्रि को सोए हुए थे।
गोवर्धनविलास थाने के उपनिरीक्षक राजेश ने बताया कि गणपतसिंह पुत्र स्व. भंवरसिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धनविलास की पांच वर्ष की बच्ची वर्षा जो मानसिक रूप से विमंदित थी। गत रात्रि को यह बच्ची वर्षा अपने माता-पिता के साथ सोई थी। तडक़े करीब चार बजे माता-पिता सोते रह गए और बच्ची कमरे से बाहर निकल गई। कमरे के बाहर ही एक पानी का हौज था, जिस पर केवल एक पाटिया रखा हुआ था। बाहर निकलकर बच्ची के खिसक के जाने के कारण पाटिया हट गया और बच्ची अंदर गिर पड़ी। डूबने से बच्ची की मौत हो गई। सुबह माता-पिता उठे और बच्ची को गायब पाकर तलाशा तो वह गायब मिली। जिस पर परिजनों ने तलाशा तो बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिस पर तत्काल इस बच्ची को निकालकर एम.बी. चिकित्सालय में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।