उदयपुर। उदयपुर फिल्म सोसायटी की ओर से शुक्रवार को सोसायटी के साथियों ने सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर स्कूल सेक्टर -4 में स्क्रिनिंग की। इस दौरान बच्चों को दो फिल्में दिखाई गई। बच्चों ने भी फिल्मों को सराहा। स्कूल में बच्चों को कंचे और पोस्टकार्ड और प्रिंटेड रेनबो फिल्म दिखाई गई।
बच्चों ने प्रिंटेड रेनबो फिल्म को सराहा। प्रिंटेड रेनबों फिल्म के डायरेक्टर गीताजंलि राव के द्वारा निर्मित है, जिसमें एक बुढ़िया और बिल्ली के अकेलेपन को उकेरा गया है। इस दौरान बच्चों ने भी अपने अनुभव शेयर किए। यह स्क्रिनिंग स्कूल के प्रिसिंपल के सहयोग से हो पाई। उदयपुर फिल्म सोसायटी का यह वैकल्पिक फिल्मों का जनता तक पहुंचाने का एक प्रयास है। इस दौरान यह फिल्म स्क्रिनिंग सेन्ट्रल एकेडमी की प्रिंसिपल और सोसायटी के कीर्ति भाटी, प्रद्यमन्यु सिंह, नटरवाल तेली के सहयोग से हुई। कार्यक्रम के अंत में कीर्ति भाटी ने स्कूल की प्रिंसिपल रितु को पहले एवं दूसरे फिल्म फेस्टिवल की स्मारिका भेंट की।
एक दिवसीय उत्सव 29 को : नाथद्वारा सनराइज एकेडमी में 29 जुलाई को एक दिवसीय फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 4 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा व साथ ही पेंटिग प्रतियोगिता एवं कहानी का सेशन भी आयोजित किया जाएगा।