उदयपुर। करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में नागरिकों को सैन्य सेवा के प्रति प्रोत्साहन करने हेतु उदयपुर का लीजेंड्री राइडर्स ऑफ सैनिक मेवाड़-एलआरएसएम 6001 क्लब उदयपुर से रणकपुर तक मोटरसाइकिलों पर रैली निकालेगा।
रैली उदयपुर से रणकपुर एवं वापस उदयपुर तक करीब 200 किलोमीटर के सफर में नागरिकों को सैन्य सेवा, हेलमेट अनिवार्यता तथा पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगी। रैली का मुख्य उद्देश्य करगिल में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करना है।
क्लब के संयुक्त सचिव जीनू सेमुअल ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे गुलाबबाग के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से रैली रवाना होगी। रैली को ब्रिगेडियर हर्षवर्धन सिंह एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली का मुख्य रास्ता गुलाबबाग मुख्य प्रवेश द्वार से बापूबाजार, चेतक सर्कल, फतहसागर, फतहपुरा चौराहा, सेलिब्रेशन मॉल, यहां से फोरलेन अंबेरी होते हुए रणकपुर पहुंचेगी।