उदयपुर। महावीर युवा मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह ‘विलक्षण-2015’ रेजीडेन्सी स्कूल सभागार में हुआ। मुख्यच अतिथि चार्टर्ड एकाउण्टेट ओपी चपलोत थे। पीटी एज्यूकेशन के निदेशक विनीत बया, मेकनियर्स इण्डिया के निदेशक बी.एल. जैन विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता किरणमल सावनसुखा ने की।
शुभारंभ मंच के महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं के मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्ष अशोक लोढ़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। दसवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त लगभग 100 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का महावीर पदक, प्रशस्ति-पत्र, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। साथ ही सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यावसायिक परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर उनका भी अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि ओपी चपलोत ने कहा कि जीवन निर्माण के पांच सूत्र होते हैं जिसमें सतत् लेखन, अनुशासन, समयबद्ध होना, निरंतर प्रयास करना एवं मनोयोग से कर्म करना सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने में सहायक होते हैं। महामंत्री मुकेश हिंगड़ ने आभार जताया। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जैन ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन भंवर सेठ, हंसा हिंगड़, कालूलाल नागौरी, हर्षमित्र सरूपरिया, भगवती सुराणा, भंवर पोरवाल, रमेश सिंघवी, नरेन्द्र जैन, रोशनलाल लोढ़ा, दिलीप मोगरा, कमल कावड़िया, ऋतु सिंघवी, प्रमिला पोरवाल, राखी सरूपरिया, शुभा हिंगड़, बसन्त लोढ़ा, अनिता नागौरी भी उपस्थित थे।