उदयपुर। करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रविवार को शहर के लीजेंड्री राइडर्स ऑफ सीनिक मेवाड़ के 23 बाइकर्स ने यहां गुलाबबाग से रणकपुर एवं पुन: वापसी तक करीब 200 किलोमीटर का सफर तय किया।
रैली का उद्देश्य नागरिकोंं को सैन्य सेवा, हेलमेट अनिवार्यता तथा पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता का संदेश प्रसारित करना था। रैली को प्रात: 9 बजे एक भव्य समारोह में ब्रिगेडियर हर्षवर्धन सिंह एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बुलेट, हार्ले डेविडसन एवं ट्रम्प बाइकों ने भरी बरसात में बिना रूके रणकपुर का सफर तय किया। इस रैली में क्लब के अध्यक्ष अनुविक्रम सिंह करजाली सहित क्लब के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, संयुक्त सचिव ने भी जोश-खरोश के साथ भाग लिया। रैली के रवाना होने से पूर्व एमएमपीएस के विद्यार्थियों के बैण्ड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी तथा सैकड़ों विद्यार्थियों ने तिरंगे की झण्डियां लहराकर रैली का अभिनन्दन किया। उदयपुर से रणकपुर मार्ग तक अलग-अलग स्थानों पर रैली का स्वागत किया गया। रैली शाम 5 बजे पुन: उदयपुर पहुंची।