तेरापंथ युवक परिषद का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। शासन श्री मुनि राकेश कुमार ने कहा कि सिर्फ समूह को ही संगठन नहीं कहा जा सकता। लक्ष्य के साथ निर्मित संगठन ही सक्रिय रहकर समाज में अपना सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। तेरापंथ युवक परिषद भी गणाधिपति आचार्य तुलसी की दूरदृष्टि की ही देन है। वे रविवार को तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद के पदस्थापना समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।
मुनि राकेष कुमार ने परिषद की नवमनोनीत कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्य और कर्तव्य के प्रति समर्पित रहें। भगवान महावीर ने भी कहा कि विजेता वह नहीं जो वोटों से जीतता हो, विजेता वह है जिसने अपने मन पर विजय प्राप्त कर ली। परिषद को यह देखना है कि उनके पदाधिकारियों में हर सदस्य, कार्यकर्ता व्यसनमुक्त होना चाहिए। आज भौतिक प्रलोभनों से मानव मन घिरा हुआ है। लालसा, तृष्णा के वषीभूत होकर व्यक्ति धर्म, प्रेम को भूलता जा रहा है। पहले लोग दस दस किमी. पैदल चलकर मिलने जाते थे लेकिन आज वाहनों पर निर्भर हो गए हैं। कोई प्रतिफल मिलेगा तो ही सेवा करेंगे, यह सोचना भी पाप है। संघ ने जो जिम्मेदारी दे दी, उसे कर्तव्य समझकर काम करें। पुराने लोगों ने काम किए, इसलिए उसका फल हम भोग रहे हैं। हम जो काम करेंगे, उसका प्रतिफल आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।
मुनि सुधाकर ने कहा कि पद लेना तो नियत समय की अवधि में बंध जाना है। भगवान राम ने हनुमान को पद लेने के लिए कहा तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि उसके बाद तो मैं भूतपूर्व हो जाउंगा। मैं तो जिन्दगी भर आपका वर्तमान ही बना रहना चाहता हूं। नव मनोनीत अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं कि हाथ में लिए कार्य पूर्ण कर सकें।
मुनि दीप कुमार ने कहा कि शक्ति के सदुपयोग का संगठन तेरापंथ युवक परिषद है। यह सबसे बड़ा संस्कार है कि इसमें निर्वाचन नहीं मनोनयन होता है। अब तक सभी 41 बार अध्यक्ष का मनोनयन हुआ है। चुनाव के लिए तो राजनीतिक दल ही बहुत हैं। सामाजिक संगठन में तो मनोनयन ही सर्वोपरि है।
मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि कार्यकर्ता सदैव रहता है। उसमें पद लिप्सा नहीं होनी चाहिए। पद के साथ पूर्व लगना अवष्यंभावी है। संस्कार काम करते हैं। संगठन को आगे बढ़ाना, विकास करना ही मुख्य ध्येय होना चाहिए। आज के इस आईटी युग में समय के साथ चलना भी समय की मांग है। पूर्व में समाज की वेबसाइट का लोकार्पण और आज डायरेक्ट्री का विमोचन यह सब समाज की युवा शक्ति की प्रतिबद्धता को दर्षाता है। कार्यकाल तो सभी का सीमित ही रहता है लेकिन उसमें अविस्मरणीय काम करने वाले ही याद रखे जाते हैं।
तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आचार्य तुलसी की दूरदृष्टि के चलते सेवा, संस्कार और संगठन के त्रिआयामी उद्देष्यों को लेकर गठित तेयुप का आज उदयपुर में 41 वां पदस्थापना समारोह है। नूतन चिंतन नया विकास, जन जन में जागे विष्वास के आचार्य महाश्रमण के नारे को लेकर तेयुप की नवमनोनीत कार्यकारिणी वर्षभर में नए आयाम स्थापित करेगी। जैन समाज के किसी भी कार्यक्रम में तेयुप की ओर देखा जाता है जिसमें सक्षमता, समर्पण, सेवा और त्याग भावना कूट कूट कर भरी हुई है।
नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने अपने वर्षभर के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि संघ सेवा को समर्पित युवाओं की संस्था तेयुप का मार्ग सेवा में विषिष्ट स्थान रहा है। मानव सेवा के कार्यों को भी तेयुप ने अपनी प्राथमिकता दी है। संगठनात्मक शुद्धिकरण के चलते अगले माह वृहद युवा सम्मेलन, रक्तदान, तुलसी वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान, किषोर मंडल प्रकल्प का पर्सनालिटी डवलपमेंट, कैरियर गाइडेंस, वार्षिक कैलेण्डर, आचार्य भिक्षु के जन्मोत्सव पर भव्य भक्ति संध्या आयोजन के अतिरिक्त समाज के रक्तदाताओं का डाटा बैंक तैयार करने की भी योजना है। समाजजनों से विनम्र आग्रह कि घर में 21 से 45 वय के परिषद से नहीं जुड़े युवाओं को आवष्यक रूप से भेजने का कष्ट करें।
इससे पूर्व महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, तेयुप अध्यक्ष दीपक सिंघवी, प्रभारी धीरेन्द्र मेहता, मंत्री अजीत छाजेड़ ने युवक परिषद की तैयार हैण्डबुक डायरेक्ट्री का विमोचन किया। पूर्व अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने अपने गत वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। परिषद की परंपरानुसार निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने वर्तमान कार्यकारिणी दीपक सिंघवी अध्यक्ष, राजकुमार कच्छारा व राकेष नाहर उपाध्यक्ष, अजीत छाजेड़ मंत्री, विनोद चंडालिया व विनोद मांडोत सहमंत्री, प्रणव कोठारी कोषाध्यक्ष व विकास बोथरा संगठन मंत्री को शपथ दिलाई। महापौर ने परिषद के अन्य प्रभारियों सहित कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई।
आरंभ में परिषद के युवाओं ने विजय गीत का संगान किया। संचालन मंत्री अजीत छाजेड़ ने किया। आभार परिषद के उपाध्यक्ष राकेष नाहर ने जताया।