उदयपुर। भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पाटोत्सव पर 8 अगस्त को भगवान महाकाल की शोभायात्रा के साथ विशाल कावड़ यात्रा गंगाजी के चौथे पाये गंगोदभव, आयड़ से सुबह 8 बजे निकाली जएगी। इस संबंध में आज मंदिर प्रांगण में बैठक हुई।
मुख्य अतिथि तेजसिंह सरूपरिया, अध्यक्ष श्री महाकाल मंदिर ट्रस्ट व विशिष्ट् अतिथि एडवोकेट चन्द्रशेखर दाधीच थे। अध्यक्षता कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष केके शर्मा ने की। सरूपरिया ने कहा कि कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु वैष्णव धर्म के ज्यादा से ज्यादा लोग कावड़ यात्रा में भाग लेकर कावड़ यात्रा को सफल बनाएं। सचिव दाधीच ने श्री महाकाल मंदिर के इतिहास के बारे में अपनी जानकारी दी व आने वाले समय में जिस तरह उज्जैन नगर में श्री महाकाल नगर परिक्रमा करते है वैसा आयोजन उदयपुर में जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को होने वाली कावड यात्रा के व्यवस्था हेतु उदयपुर शहर को विभिन्न भागों में बांटा गया है जिसमें अलग क्षेत्र क्षेत्र के व्यक्तियों को कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को पंजिकरण हेतु जिम्मेदारी सौपी गई है। 29 जुलाई को 11 बजे प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को पीले चावल देकर कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। 6 अगस्त को महाकाल मंदिर प्रांगण शहर में खुषहाली व अच्छी बरसात की कामना के लियेरूद्राभिषेक, जलाभिषेक किया जाएगा। 7 अगस्ता को महाकाल मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। प्रभारी महेश चन्द्र नागदा, यशवन्त जोशी, बंशीलाल औदिच्य, ओमप्रकाश औदिच्य, भैरूलाल गायरी को प्रभारी बनाया गया। बैठक में कावड़ यात्रा में भगवान शिव की शोभायात्रा को भव्यतम रूप प्रदान करने हेतु 5 विषेष प्रकार की झांकिया बनाई जाएगी जिसके लिये विशेष प्रभारी रमेश चन्द्र भावसार, लोकेश शर्मा, रजत शर्मा, सुरेन्द्र कुमार नागदा, गोविन्द पालीवाल को बनाया गया है। 8 अगस्तन को निश्चित समय पर सुबह 8 बजे कावड़ यात्रा गंगोद्भव से प्रारंभ होकर महाकाल मंदिर प्रस्थान करेगी, वही शाम को 5.30 बजे महाकाल मंदिर परिसर में पिछे गंगा घाट पर भव्य महा गंगा आरती का आयोजन रखा गया है जिसमें गंगाआरती के प्रभारी लक्ष्मीकान्त जोशी, सत्यनारायण जोशी, हिम्मतलाल नागदा, हरिष आर्य, गजेन्द्र चौबीसा व महिला प्रभारी अर्चना शर्मा, कुसुमलता शर्मा, आभा आमेटा, मुन्नी बागोरा, चन्द्रकान्ता मेनारिया व चित्रा मेनारिया को प्रभारी बनाया गया है।