बाजार रहे बंद, मौसम में ठंडक
पीछोला में पानी की आवक शुरू
उदयपुर। सोमवार दिन भर और फिर शाम से शुरू हुई रिमझिम ने आज उदयपुर में अघोषित हड़ताल सी कर दी। सुबह देर तक बाजार नहीं खुले। जो दुकानें खुली भी तो दोपहर तक वे भी बंद हो गई।
कल रात से शुरू हुई रिमझिम का दौर अनवरत मंगलवार शाम तक चलता रहा। कुछ देर थमने के बाद वापस रिमझिम शुरू हो गई। इससे पूर्व सुबह जब नींद खुली तो बाहर रिमझिम जारी थी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के निधन के कारण रात को केन्द्रर व राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किए थे लेकिन सुबह केन्द्र के निर्देशानुसार अवकाश निरस्त कर दिए गए। पूर्व राष्ट्रपति की इच्छा थी कि मेरी मृत्यु पर अवकाश न किया जाए बल्कि उस दिन और अधिक काम करें।
न तो बच्चे स्कूल गए और सरकारी दफ्तरों में भी कम ही उपस्थिति रही। बाजारों का हाल यह कि सुबह देर से खुले और दोपहर में ही दुकानें बंद हो गई। बारिश के कारण बाजार सूने रहे।
आसपास केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते नदी-नालों में भी पानी की आवक शुरू हो गई। सीसारमा नदी 10 फीट के वेग से बह रही है जिसका पानी पीछोला में पहुंच गया। उधर छोटा मदार तालाब भी छलक गया। फतहसागर को भरने वाला नांदेश्वर चैनल भी पांच फीट के वेग से बह रहा है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष (सिंचाई) द्वारा प्रदत्त सूचनानुसार मंगलवार सुबह 8 बजे बीते चौबीस घण्टों के दौरान सलूम्बर में 54 मिमी, बागोलिया व स्वरूपसागर में 28-28, उदयसागर 32, वल्लभनगर 31, डाया, देवास व ऋषभदेव 35-35, जयसमंद व सोम पिकअप 45-45, गोगुन्दा 46, केजड़ 38, ओगणा 73, सोमकागदर 85, झाड़ोल व खेरवाड़ा 51-51, बावलवाड़ा 57, नाई 36 तथा सेमारी जलाशय पर 50 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई।
जलाशय का बढ़ा जलस्तर : निरंतर वर्षा के चलते जलाशयों में पानी की आवक का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटों में जयसमंद में 5 सेमी, सोमकागदर में 1.30 मीटर, उदयसागर में 6 सेमी, मानसीवाकल 5 सेमी, स्वरूपसागर (पिछोला) में 9 सेमी, डाया में 1 फुट, फतहसागर में 3 सेमी, बड़ी में 20 सेमी, जोगीवड़ में 2.90 मीटर, ओगणा में 1.07 मीटर, बण्डोरा में 2 फीट, साबरमती में 1.30 मीटर तथा आकोदड़ा में एक मीटर पानी की आवक दर्ज हुई।