संभागीय रेल प्रबंधक नरेश सालेचा का उदयपुर दौरा
उदयपुर। संभागीय रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने यूसीसीआई के सदस्य उद्यमियों को माल परिवहन के लिये खेमली रेलवे स्टेशन पर सभी आवश्यउक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ताकि उद्योगों को अपना माल कम लागत पर सुगमतापूर्वक भिजवाने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सलेचा ने तीन माह में रेलवे द्वारा यह कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के संभागीय रेल प्रबंधक नरेश सालेचा यूसीसीआई के सदस्यों के साथ खुली परिचर्चात्मक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। सालेचा ने उत्तर – पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर संभाग में रेलवे से संबंधित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के विकास की योजनाओं का विस्तार से चित्रण प्रस्तुत किया।
सालेचा ने बताया कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु द्वितीय प्रवेश मार्ग शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा एक करोड़ रूपये, गुलाबचंद कटारिया द्वारा विधायक फण्ड से 20 लाख रूपये, अर्जुन लाल मीणा द्वारा सांसद फण्ड से 20 लाख रूपये एवं फूलसिंह मीणा द्वारा विधायक फण्ड से 20 लाख रूपये मिलाकर इस कार्य हेतु कुल 1 करोड 60 लाख रूपये की राशि रेलवे को प्राप्त हो चुकी है। साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर 3 एस्केरलेटर लगाया जाना प्रस्तावित है।
सालेचा ने यूसीसीआई सदस्यों से सीएसआर के तहत यात्रियों की सुविधा हेतु रेलों के आवागमन का समय दर्शाने हेतु डिसप्ले बोर्ड लगाने तथा वयोवृद्ध एवं शारीरिक रूप से असक्षम यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करने हेतु गोल्फ कार संचालित करने की अपील की। संभाग के पर्यटन विकास के लिये रेलवे उद्यमियों को यात्री कोच लीज पर दे सकती है जिसे वे पर्यटन भ्रमण हेतु अपनी सुविधा के अनुसार सुसज्जित कर सकते हैं तथा कोच में पर्यटकों को विषेश खान-पान की सुविधायें उपलब्ध करा सकते है।
सलेचा ने अवगत कराया कि आने वाले कुछ वर्शो में उदयपुर पर्यटन एवं आर्थिक विकास की दृश्टि से राज्य के प्रमुख स्थान के रूप में विकसित होगा। उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने से उदयपुर को दक्षिण भारत के प्रमुख नगरों से सीधे कनेक्टिविटी प्राप्त हो सकेगी। इसके अलावा उदयपुर के विद्युत रेल मार्ग से जुड़ने से उदयपुर प्रमुख शहरों से रेल्वे के माध्यम से सीधे जुड़ पायेगा। रेलवे की आने वाले समय में उदयपुर से कई नई ट्रेनें शुरू करने तथा अजमेर से शुरू होने वाली कई ट्रेनों को उदयपुर तक शुरू किये जाने की योजना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के आरंभ में यूसीसीआई की रेलवे सब कमेटी के चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष केएस मोगरा ने सालेचा को बुके भेंट कर स्वागत किया। राठी ने उत्तर पश्चिम रेलवे का अलग मुख्यालय उदयपुर में स्थापित किये जाने, राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को ब्रोडगेज की ट्रेनों के अनुरूप थोड़ा उपर उठाये जाने का सुझाव दिया। परिचर्चा में पूर्वाध्यक्ष पीएस तलेसरा, पूर्वाध्यक्ष केएस मोगरा, वरिष्ठर उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, एमपी रावल, पवन तलेसरा ने भाग लिया। संचालन महासचिव जतिन नागौरी ने किया।