उदयपुर। प्रतिवर्ष मानसून के माह में शहर की दोनों प्रमुख झीलें भरने का उदयपुरवासियों का सपना इस बार जल्द ही पूरा हो सकता है। पीछोला लबालब होकर ओवरफ्लो है और उसका पानी लिंक कैनाल के जरिये फतहसागर में डाला जा रहा है वहीं छोटा मदार के ओवरफ्लो होने के बाद अब बड़ा मदार तालाब भी ओवरफ्लो की कगार पर है। फतहसागर में मदार नहर के जरिये पानी आ रहा है।
रविवार शाम से जारी रिमझिम कभी तेज तो कभी कम के रूप में बुधवार को भी जारी रही। शहर में सुबह 8 बजे तक 96 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक कोटड़ा में 14 इंच रिकॉर्ड की गई। सुबह कुछ देर बारिश का दौर थमा तो बाजार खुले। फिर दोपहर बाद वापस शुरू हुआ दौर शाम तक जारी रहा।
चहुंओर बारिश के कारण नदी-नालों में पानी की भरपूर आवक हो रही है। पीछोला के दो गेट खोलने से यूआईटी पुलिया पर पानी बह निकला। सीसारमा नदी 9 फीट की आवक पर है। सुबह जिला कलक्ट र ने पानी की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रेस्यू फोर्स) को बुलवाया है।
अतिवृष्टि से संभाग में 2099 पोल क्षतिग्रस्त
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन संभाग में अतिवृष्टि से कुल 2 हजार 99 विद्युत पोलों की क्षति हुई है जिससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आया हैं। विद्युत आपूर्ति बहाली का कार्य जोरों पर हैं। जिसे शीघ्र दुरूस्त किया जा रहा हैं। प्रबंध निदेशक हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि उदयपुर जिले में 33 केवी लाईन के 71 पोल, 11 केवी के 843 पोल तथा एलटी लाईन के 102 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं 54 टांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा हैं। इसमें 6 डीपी स्टक्चर व दो टावर, 2 वीसीबी तथा 33 केवी अम्बावगढ़ की सीटीपीटी को नुकसान पहुंचा हैं।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष (जल संसाधन) की सूचनानुसार आलोच्य अवधि में उदयपुर में 96, सलूम्बर 66, स्वरुपसागर 102, उदयसागर 50, वल्लभनगर 58, बागोलिया 32, डाया 57, जयसमंद 37, गोगुन्दा 91, केजड़ 106, ओगणा 184, देवास 75, सोमपिकअप 60, सोमकागदर 30, झाड़ोल 180, ऋषभदेव 70, मदार 73, नाई 95, खेरवाड़ा 88, बावलवाड़ा 126 तथा सेमारी जलाशय पर 48 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पानी की शानदार आवक : निरंतर वर्षा से जिले में जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई। बुधवार सुबह बीते चौबीस घंटों में जयसमंद में 10 सेमी, सोमकागदर एक मीटर, उदयसागर में 19 सेमी, स्वरुपसागर (पिछोला) 1.47 मीटर, डाया 1 मीटर, फतहसागर 19 सेमी, बड़ी 40 सेमी, ओगणा 6.33 मीटर, हरचंद डेढ़ फुट, केजड़ 10 सेमी, बण्डोरा दो फुट, आकोदड़ा में 6 मीटर पानी की बढ़त दर्ज हुई वहीं साबरमती पूर्वाभराव 10.30 मीटर से 1 मीटर ओवरफ्लो चल रही है। इसी प्रकार सोमकागदर बांध भी ओवरफ्लो है।