बरसात का दौर थमा, पानी की आवक धीमी
उदयपुर। जैसे जैसे फतहसागर का मापक यंत्र 8 फिर 9 और 10 फीट के आंकड़े को पार कर गया तो उदयपुरवासियों की खुशी का पारावार न रहा। फतहसागर को छलकते देखने की न सिर्फ उदयपुरवासियों की बल्कि बाहर रहने वाले प्रवासी उदयपुराइट्स और पर्यटकों की भी रहती है।
गत दिनों मानसून के दूसरे चरण में अच्छीप बारिश के बाद शहर के आसपास सहित नदी नालों में पानी की अच्छीे आवक के कारण एक ही रात में पीछोला लबालब होकर फतहसागर में उसका पानी डायवर्ट किया गया। एक रात में फतहसागर में 5 फीट पानी आ गया। फिलहाल फतहसागर का जल स्तरर 10.5 फीट हो चुका है। अब शहरवासियों को इंतजार है तो इसके छलकने का।
शुक्रवार सुबह तक जयसमंद का जलस्तर 18 सेमी बढ़कर 3 मीटर हो गया जबकि उदयसागर 87 सेमी बढ़कर 5.37 मीटर, डाया 45 सेमी से बढ़कर 5.35 मीटर, बड़ी 21 सेमी बढ़कर 7.01 मीटर, फतहसागर 84 सेमी बढ़कर 2.97 मीटर, हरचंद 34 सेमी बढ़कर 3.20 मीटर, केजड़ 36 सेमी बढ़कर 5.66 मीटर, आकोदड़ा का जलस्तर एक मीटर बढ़कर 16 मीटर तक पहुंच गया है।