अस्थि रोग शिविर में 458 रोगियों को मिला निशुल्क इलाज
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ एंव उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बॉन एण्ड जॉइन्ट डे वीक के तहत आज विज्ञान समिति में निशुल्क अस्थि रोग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 458 अस्थि रोगियों का निशुल्क इलाज कर उन्हें न केवल निशुल्क दवाएं दी गई वरन उनकी जांचे भी नि:शुल्क की गई। शिविर का उद्घाटन आरएनटी मेडकील कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह ने किया जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया व विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।
कटारिया ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप को और मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि वे रोटरी एंव लायंस के हटकर कार्य कर सकें। समाज में देने वाले बहुत है लेकिन लेने वाले सही पात्र लोग ढूंढने पर भी नहीं मिलते है। मनुष्य का जीवन कर्मो के आधार पर चलता है इसलिये मनुष्य को इस मनुष्य जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिये।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि जीवन में किये जाने वाले अच्छे एंव बुरे कार्यो का प्रतिफल इसी जीवन में मिलता है। नि:स्वार्थ भाव से एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना को बढ़ावा देना चाहिये।
सेवा सहयोगी सम्मानित : जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ की ओर से शिविर में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों डॉ. बीएल कुमार, डॉ. सीके आमेटा, डॉ. एमएस परिहार, डॉ. ओपी माथुर, डॉ. अनुराग तलेसरा, डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी, डॉ. निकिता वाधवानी, डॉ. आरके सामर, डॉ. भानु वर्मा सहित अनेक सहयोगियों को कटारिया एंव कोठारी ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में शिविर संयोजक हेमन्त गोखरू ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि शिविर में इन्टास फार्मा की ओर से करीब 1.50 लाख रूपयें की दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ.एल.एल.धाकड़,के.एल.कोठारी, डॉ. आर.के.सामर मंचासीन अतिथि के रूप में मौजूद थे। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के अध्यक्ष चन्द्रसिंह बोलिया ने बताया कि शिविर विज्ञान समिति,महावीर विकलांग समिति एवं चितरंजन मोबाईल इकाई ने भी सहयोग दिया। महावीर विकलंाग समिति की ओर से दो नि:शक्तजनों को ट्राईसिकिल प्रदान की। शिविर में 10 अस्थि रोग विशेषज्ञ,डाईटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, फिजिशियन, स्कीन, नेत्र, नाक,कान एंव गला,पेन क्लिनिक के चिकित्सकों ने रोगियों की सेवा की। शिविर में जरूरतमंद रोगियों की बीएमडी, बीएमआई,वाईब्रोथर्म, ब्लड टेस्ट नि:शुल्क किये गए। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेठ ने किया। अंत में डॉ. अनुराग तलेसरा ने धन्यवाद दिया।