उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो भाईयों के खिलाफ वीसी के एवज में दिए दस्तावेजों के दुरूपयोग करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष पुत्र देवीलाल शर्मा निवासी स्वराज नगर माछला मगरा ने दीपेश पुत्र ख्यालीलाल साहू निवासी धोलीबावड़ी और इसके भाई योगेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि इन दोनों के साथ उसका व्यावसायिक लेन-देन था और योगेश वीसी भी चलाता था। जिसमें उसने 2 लाख रूपए 10 माह की अवधि के लिए किश्तों पर लिए थे। इसके एवज में चैक और स्टॉम्प दिए थे। नियमानुसार पैसे पूरे चुकाने के बाद स्टॉम्प और चैक दे दिए जाते है। उसने भी पैसे दे दिए। योगेश ने उसके द्वारा दिए गए चैक को दीपेश को दे दिया। दीपेश ने चैक में पांच लाख रूपए की रकम भरकर बैंक से अनादरित करवा दिया और उसके पास नोटिस भेज दिया। जिस पर इस युवक ने दस्तावेजों के दुरूपयोग करने का मामला दर्ज करवाया है।