परिजन भी हैं परेशान
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ही अपनी ही पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाने वाला कांस्टेबल पुलिस जांच में झूठा निकला है। यह कांस्टेबल घटना वाली रात्रि को शराब के नशे में अपने साथी के साथ मिलकर ट्रक चालकों से मारपीट कर रहा था।
इसी दौरान होटल कर्मचारियों ने इसे हाइवे लुटेरा समझकर पीटा था। इस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अपने स्तर पर भी कार्यवाही कर रही है। गोवर्धन विलास थाने के एक कांस्टेबल मोहम्मद फारूख ने आरोप लगाया था कि वह अपने एक साथी ललित डोगरा के साथ रविवार रात्रि को लौटते समय ट्रक चालक से बहस हुई। होटल चरणकमल के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि डिप्टी रानू शर्मा को प्रकरण की जांच के लिए कहा। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल मोहम्मद फारूख और इसका साथी ललित डोगरा घटना वाली रात्रि को शराब के नशे में धुत था। इस कांस्टेबल हाइवे पर जा रही एक ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया। उसने वहां मौजूद ट्रक चालकों के साथ मारपीट की। होटल कर्मचारी हाइवे लुटेरा समझकर पीट दिया। बताया गया कि कांस्टे बल से उसके परिजन भी परेशान हैं।