उदयपुर। हम कड़ी मेहनत कर जनता को सस्ता एवं क्वालिटी का सामान उपलब्ध करा उदयपुर शहर की जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन, पुलिस, नगर निगम का रवैया हमारे प्रति अपराधियों जैसा है, जो मंजूर नहीं है।
यह विचार माकपा के वरिष्ठ नेता कॉ. बी.एल.सिंघवी ने नगर निगम उदयपुर ठेला व्यवसायी एकता यूनियन द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान व्यक्त किये। सिंघवी ने कहा कि जो विपक्ष में रह कर जनता के हक व अधिकार की बातें किया करते थे, लेकिन आज सत्ता में आने पर उनकी भाषा ही बदल गई है और वे जनता के रोजगार पर हमला करने को उतारू हैं, जिसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी और वक्त पर उन्हें जवाब देगी।
ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के संरक्षक मोहनलाल खोखावत, राजेश सिंघवी, गुमान सिंह राव, बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर एकता यूनियन के अध्यक्ष मुनव्वर खां आदि ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के बाद यूनियन के अध्यक्ष गुमान सिंह राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर निगम उदयपुर के आयुक्त को ज्ञापन देकर उदयपुर शहर के सभी ठेला, केबिन, फुटपाथ व्यवसाइयों का सर्वे करने के साथ उन्हें शीघ्र उनके वर्तमान कार्यस्थल का लाइसेंस देने की मांग की गई।
नगर निगम उदयपुर पर प्रदर्शन करने के बाद ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे, जहां प्रदर्शन के बाद अति. जिला कलक्टर को भी ज्ञापन दिया गया। एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक उदयपुर को देकर भी धानमण्डी एवं देहलीगेट क्षेत्र में ठेला एवं फुटपाथ व्यवसाइयों को पुलिस द्वारा गाली गलौज, मारपीट नहीं करने एवं उनके कांटे बाट जब्त नहीं करने तथा शांति भंग करने के झूठे आरोपों में गिरफ्तार नहीं करने की भी मांग की गई।