उदयपुर। ब्रेन आर्ट, जियांश पब्लिकेशन एवं द डवलपिंग ड्रीम सोसायटी द्वारा शहर के संगीत, नृत्य, कला लेखन, नाटक, खेल, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों, पुरूष एंव महिलाओं के आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम बेस्ट इन उदयपुर अवार्ड-2015 हेतु शनिवार प्रात: 8 बजे से गोवर्धनविलास स्थित मारवल वाटर पार्क में ऑडिशन प्रारम्भ होंगे। जो संाय 5 बजे तक चलेंगे।
ब्रेन आर्ट एवं जियांश पब्लिकेशन के दीपक बजाज ने बताया कि आूडिशन में चयनित होने वाले प्रतिभागी 16 अगस्त को अशोका पैलेस में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसके निर्णायक एस.मोइन खान, खुशबु कुमावत, बाबु खान, रेणु एवं प्रबंधक विनित नलवाया होंगे। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘‘बेस्ट इन उदयपुर’’ का विमोचन होगा। इस पत्रिका का मुख्य लक्ष्य श्रेष्ठतम कार्यों को बढ़ावा देना है। बेस्ट इन उदयपुर टीम उन सभी शख्सियतों को सम्मानित करना चाहती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ठ मुकाम हासिल कर समाज एवं मानवजाति के कल्याण में अपना सहयोग देकर उदयपुर शहर का नाम रोशन किया है। द डवलपिंग ड्रीम सोसायटी (वी.बी.एल.) के निलेश जैन ने बताया कि मनुष्य में छुपी जन्मजात प्रतिभाओं का जानने का अवसर भी (डर्मेटोग्लाइफिक्स विज्ञान) द्वारा प्रदान करेंगे।