उदयपुर। लेकसिटी में उमस भरे दिनों से सोमवार को हुई कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग जयपुर ने आगामी 24 घंटों में जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
लेकसिटी में सावन की अच्छी शुरूआत के एक पखवाडे बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। दोपहर बाद उमड़े बादलों के साथ शाम 4.30 बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो कुछ मिनटों बाद थम गया। इसके बाद मौसम में बदलाव के साथ आसमान में काली घटाएं छा गई। शाम करीब 6.30 बजे बजे बारिश का दौर फिर शुरू हुआ। हिरणमगरी, दुर्गानर्सरी रोड, अशोकनगर क्षेत्र में तेज बारिश के समाचार मिले है। वहीं शहर के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश थम गई। बारिश से सुंदरवास क्षेत्र में ओस्त वाल प्लाजा के बाहर बारिश का पानी जमा हो गया जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पीछोला झील लबालब होने के बाद फतहसागर में 8 दिनों में 10 फीट की आवक हुई थी। इसके बाद बारिश का दौर थमने के बाद 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर झील एक फीट खाली रह गई थी। झील के लबालब होने एवं फतहसागर पर चादर चलने के लिए एक अच्छी बारिश की आवश्यकता है। ऐसे में आज शुरू हुई बारिश के दौर ने एक बार फिर हरियाली अमावस्या से पूर्व झील के छलकने की उम्मीद बढ़ा दी है।