उदयपुर। शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने गत दिनों एक वृद्धा के गले से चेन छीनने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 21 मामले चल रहे है।
जांच अधिकारी एसआई नाथूसिंह ने बताया कि नाईयों की तलाई निवासी 65 वर्षीय शकुंतला शर्मा रविवार सुबह श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। सवा छ: बजे पुन: लौटने के दौरान धाउजी की हवेली के समीप पीछे से एक उचक्का आया और इस वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ दी। झपट्टा मारने से सोने की आधी चेन महिला के गले में ही रह गई और आधी उचक्का लेकर आगे जाकर एक बाईक पर सवार होकर फरार हो गया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने क्षेत्र में लग रहे सीसीटीवी कैमरों को तलाशा। कैमरों की फुटेज में एक युवक का चेहरा नजर आया और जिस बाईक पर भाग रहा था उसके नम्बर भी स्पष्ट हो गए। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाईक के नम्बरों के आधार पर आरोपी बलवीरसिंह पुत्र अवतारसिंह निवासी यादव कॉलोनी अंबामाता को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 21 प्रकरण चल रहे है। जिसमें अधिकांश चोरी, नकबजनी और लूट के है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।