उदयपुर। प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ. लईक़ हुसैन को उनके रंगकर्म तथा कठपुतली नाटकों के लेखन एवं निर्देशन हेतु राज्य सरकार द्वारा कोटा में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ. लईक़ हुसैन लिखित स्वामी विवेकानन्द कठपुतली नाटक भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा वर्ष 2013-14 में रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के सहयोग से तैयार किया गया के भारत में मात्र 1) वर्श में 240 तथा अमेरिका एवं कनाडा में 11 प्रदर्शन किए गए तथा उक्त नाटक को प्रत्येक वर्ग द्वारा सराहा गया। गवरी शैली में उनके द्वारा तैयार भील आदिवासियों के साथ तैयार नाटक पोस्टर, चन्दªहास, अवतार के लगभग सभी प्रमुख नाट्य समारोह में प्रदर्शन कर लुप्त हो रही गवरी को पुनः स्थापित करने के लिए किए गए कार्यों हेतु राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।