एलआरएसएम क्लब की चित्तौडग़ढ़ तक बाइक पर यात्रा
उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ तक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। लीजेंड्री राइडर्स ऑफ सीनिक मेवाड़ (एलआरएसएम 6001) क्लब द्वारा आयोजित रैली ‘राइड्स फॉर विक्ट्री’ का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में हेलमेट अनिवार्यता एवं यातायात नियमों की जागरूकता पैदा करना था।
रैली ने आने-जाने में करीबन 240 किलोमीटर का सफर तय किया। इस रैली में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना की गोपनीय सूचनाओं को आदान-प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली दो बाईक्स आकर्षण का केन्द्र रही। संयुक्त सचिव जीनू सेमुअल ने बताया कि क्लब तथा जिला क्लब चित्तौडग़ढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ स्थित विजय स्तंभ पहुंची। शनिवार को क्लब के रॉयल इनफील्ड बुलेट एवं हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, अमेरिकन बाईक इंडियन चीफ विंटेज आदि मोटरसाइकिलों पर 25 सवार प्रात: 10 बजे गुलाबबाग मुख्य प्रवेश द्वार से चितौड़ के लिए प्रस्थान किया। एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में ट्रिप वोयाज आर.ई. एंड इंडिया बुल राइडर्स उदयपुर (आईबीआर उदयपुर) के सात सदस्यों ने भी भाग लिया।
चित्तौडग़ढ़ शहर में जिला क्लब चित्तौड़ के संजय माथुर एवं उनके सदस्यों द्वारा जिला क्लब संस्थान, चित्तौडग़ढ़ के प्रांगण में बाइकर्स का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरे चित्तौडग़ढ़ शहर में होर्डिंग एवं बैनर लागाकर रेैली का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि आज के जमाने में नवयुवक अच्छी कार एवं बाईक्स के शौकीन होते जा रहे हैं। इस उद्देश्य से रैली उनके जान जोखिम को लेकर हेलमेट अनिवार्यता एवं यातायात नियमों की जागरूकता पैदा करना चाह रही है। रैली सदस्यों ने विजय स्तंभ पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ समूह फोटो करवाया। रैली देर शाम उदयपुर पहुंची।