समाज के नव निर्माण के लिये युवाओं को आगे आना होगा : सारंगदेवोत
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विद्यालय के तीनों कैम्पस में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह पंचायत यूनिट परिसर डबोक में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने ध्वजारोहण किया।
अध्यक्षता कुल प्रमुख भंवर गुर्जर, विशिष्टव अतिथि प्रो. सी़पी अग्रवाल व कुल अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र जौहर ने की। प्राचार्य डॉ. चित्तौड़ा ने बताया कि ओसीडीसी के होम्योपेथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, श्रीमन् नारायण, लोक मान्य तिलक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को देश भक्ति गीतों व नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतिया दी। अपने उद्बोधन ने प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, क्षेत्रवाद, अलगाववाद, महिला उत्पीडन, आदि को खत्म कर देश में एकता अथवा अखण्डता की भावना लानी होगी । इस हेतु युवाओं की भूमिका देश निर्माण में महत्वूपर्ण हैं। छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की शपथ दिलवाई।
प्रशासनिक भवन में फहराया तिरंगा : प्रताप नगर स्थित विद्यापीठ के मुख्य प्रशासनिक भवन पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सभी कर्मचारियेां के साथ तिरंगा फहराया।
उधर विद्या भवन सोसायटी अध्यक्ष अजय मेहता ने विद्या भवन परिसर में ध्व जारोहण के बाद समारोह में कहा कि नए दौर में हमारे सामने कई कठिनाइयां है लेकिन हमें हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है और शिक्षा के द्वारा देश का विकास संभव है। संस्थान की निदेशक प्रो. दिव्यप्रभा नागर ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एमएस खत्री ने किया। धन्यवाद बीएसटीसी प्राचार्य डा. भगवती अहीर ने दिया।
बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय परिसर में बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल ने ध्व ज फहराया। तत्पश्चात् स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसका संचालन महासचिव कैलाश भारद्वाज ने किया। अध्यक्षता पूर्व पूर्व अध्यक्ष हीरालाल कटारिया, मुख्य अतिथि शांति लाल पामेचा, विशिष्ठ अतिथि श्याम सुन्दर शर्मा थे।