उदयपुर। सूचना केन्द्र में 22 व 23 अगस्त को पासपोर्ट सेवा कैम्प लगाया जायेगा। पासपोर्ट शिविर के लिए 350 अपॉइन्टमेंट ऑनलाइन दी जायेगी। जो भी इच्छुक व्यक्ति पासपोर्ट शिविर का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट लेना अनिवार्य होगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अधिकारी विवेक जेफ ने बताया कि इसके लिए पासपोर्ट इण्डिया डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा व ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन भरने के बाद ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 व 23 अगस्त को होने वाले उदयपुर के पासपोर्ट शिविर के लिए 19 अगस्त को दोपहर 1 बजे अपॉइन्टमेंट दी जाएगी। शिविर दिवसों पर एप्लीकेंट का ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट बुकिंग के पश्चात नियत समय पर मूल दस्तावेज व उनकी फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा। इस कैंप में सिर्फ नए आवेदन/ नवीनीकरण के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी भी प्रकार की पासपोर्ट संबंधी कार्य इन दिवसों में नहीं किये जाएंगे।