उदयपुर। माहेश्वमरी महिला गौरव द्वारा बुधवार को सुभाषनगर स्थित ओरियन्टल पैलेस में सावन उत्सव का आयोजन के तहत श्रीमती माहेश्वरी सावन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सचिव आशा नारानीवाल ने बताया कि उत्सव के तहत आयोजित हुई मिसेस माहेश्वरी सावन में 20 प्रतियोगी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाज की 200 से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। बेहद उल्लास और गरिमामय हुए इस आयोजन में हर एक प्रतियोगी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
प्रतियोगिता में जज के रूप में सीमासिंह व प्रीति सोगानी उपस्थित थीं। जिन्होंने हर एक प्रतियोगी का बहुत ही बारीकी से अध्ययन कर विजेता प्रतियोगियों की घोषणा की जिनमें प्रथम सारीका छापरवाल, द्वितीय अंकिता मंत्री और तृतीय के रूप में रीमा सोमानी विजेता घोषित की गई। विजेताओं के अतिरिक्त सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।
समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिनमें नृत्य- संगीत की धूम रही। कार्यक्रम में अध्यक्ष सरिता न्याती, संरक्षक कौशल्या गट्टानी, जनक बांगड़, राजकुमारी, राधिका, भावना, सीमा, सरिता मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गट्टानी ने किया।