उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ का 79वां स्थापना दिवस शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में प्रातः 11 बजे मनाया जायेगा। इस अवसर पर गृहमंत्री एवं मेवाड़ के गौरव गुलाबचंद कटारिया को मेवाड़ रत्नम अलंकरण से नवाजा जाएगा।
रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि कुल अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र जौहर, अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति एच.सी. पारिख करेंगे।
कटारिया को मेवाड़ रत्न अलंकरण : कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि मेवाड़ के गौरव एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया का मेवाड़ रत्न अलंकरण से नवाजा जायेगा। उन्होने बताया कि कटारिया को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा।
समृद्ध है इतिहास : राजस्थान विद्यापीठ की स्थापना उदयपुर में 1937 को रात्रिकालीन कक्षाओं के नाम से हुई। इन कक्षाओं का उद्देश्य खेतीहर, मजदूर व नौकरीपेशा लोगों में शिक्षा का प्रचार- प्रसार करना था। अब यह 50 संस्थाओं का वृहद संगठन बन चुका है जो शिक्षा के आयामों में यथा प्रौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, शोध कार्य, इंजीनियरिंग, एमबीए इन आईटी व कंप्यूटर तथा शोध कार्य के क्षेत्र में उच्च शैक्षिक मापदंडों के साथ कार्य कर रहा है। 1२ जनवरी 1987 को भारत सरकार ने विद्यापीठ के डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया।