उदयपुर। शहर के युवा संगठन पुकार द्वारा मानवक हरीतिमा 2015 पहल के तहत सेक्टर 3 स्थित सेंट्रल एकेडमी विद्यालय मे पौधारोपण किया गया।
पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि विद्यालय के 50 विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ मिलकर टीमने विभिन्न आयुर्वेदिक, छायादार व फलदार पौधे लगाए व हरपौधे की देख-रेख व संरक्षण की ज़िम्मेदारी शपतपूर्वक ली। इसी के साथ हैदराबाद से आए पर्यावरणविद कलीम मा ने विद्यार्थियो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया।
पुकार के साथ जुड़े सदस्य विशाल शर्मा के अनुसार मानवक हरीतिमा 2015 के तहत टीम शहर के विभिन्न विद्यालयो मे जाकर विध्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण का यह प्रोजेक्ट कर रही है ताकि विद्यार्थी प्रकृति का महत्व समझकर इसके संरक्षण की ज़िम्मेदारी निभाए।
पुकार के अजय सिंह, विकास निगम, ऋषभ,प्रवीण पांचाल, विजेंद्र, विनायक,चुनित, उत्तम,पल्लवी, खुशबू, रिचा इत्यादि सदस्यो मे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।