उदयपुर। पेसिफिक काॅलेज आॅफ इन्जिनियरिंग सैद्धान्तिक अकादमिक जानकारी और व्यावहारिक काॅर्पोरेट वास्तविकताओं के बीच एक स्वस्थ पुल के महत्त्व को समझता है व इस पुल को बनाने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने कि दिशा में पहला एकेडमिक इंडस्ट्री इंटरेक्शन महाहविद्यालय में रखा गया।
कार्यक्रम समन्वयक और कंम्प्युटर विभाग के प्रमुख इंजि. संजय आगाल ने बताया कि कार्यक्रम में कोर्पोरेट को प्रतिनिधित्व देने के लिये परसिस्टेन्ट सिस्टम से डाॅ. चंद्रशेखर सहस्त्रबुद्दे थे। उन्होने बताया छात्रों को अपने मुख्य विषयों पर ही ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। उद्योग खुद का ख्याल रख सकते है। उन्होने फ्लीप क्लासरूम के बारे में बताया जिसमे एक विषय पर एक क्लास प्रोफेसर से व वही क्लास फिर प्रोफेश्नल से पढ़ायी जायें।
काॅलेज का प्रतिनिधत्व निदेशक डाॅ. प्रशान्त शर्मा ने किया उन्होने सभी विद्यार्थियो को अपने कोर विषय पर अपना ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया एवं अपने संबोधन मे यह बताया कि वह काॅलेज को उसी दिशा में आगे ले जाने के लिये दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम में आगे डीन प्रो. एस. के. शर्मा ने सभी छात्रों को बताया की आज हम इंर्फोमेशन ऐज में है हमे सभी तरह से आस-पास होने वाले परिवर्तन में तैयार होना चाहिये। आगे इंजि. ज्यतेश उपाध्याय ने सैंट एथोनी से आये हूये बच्चों को माइक्रो कंट्रोलर पर एक व्याख्यान दिया व उसे प्रायोगिक तौर पर लेब पर दिखाया। अंत में डाॅ. प्रशान्त शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संयोजन हर्षिता अय्यर ने किया।