उदयपुर । वृक्ष हमारी जिंदगी के लिए ही नहीं वरन् सम्पूर्ण सृष्टि के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए इन्हें प्रकृति की जीवनरेखा कहा गया है। इनकी रक्षा, संवर्धन और विकास की जिम्मेदार हर मानव की है। इसके बगैर जीवन दिनों दिन दुष्कर होता जा रहा है। ये विचार सुलेखा श्रीवास्तव ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांसदा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा आज विश्व पर्यावरण को बचाने के लिए चिंतित है। इस सबध में अनेक प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने हरित राजस्थान को महत्व दिया है और इसे प्रदेश व्यापी अभियान का रूप दिया है। विद्यालय के हर छात्र का दायित्व है कि वह न सिर्फ पौधे लगाए वरन् उसकी जीवन पर्यन्त सेवा करें। कार्यक्रम के तहत सरपंच शंकर लाल मीणा के अलावा संस्था के अध्यापक विनोद कुमार शर्मा, रूपलाल, हजारीलाल, कुशलपाल, अशोक त्रिवेदी, कैलाश चन्द्र जोशी व श्रीमती मोनिका चौधरी, शीला पाण्डे, अलका पारिक के अलावा विद्यालय के 380 से अधिक छात्र छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।