उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शेलेन्द्र मेहता को टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल मुम्बलई में इंटरनेशल लेम्फोडिमा ट्रेनिंग अकेडमी यूके द्वारा आयोजित केंसर के रोगियों में उवचार हेतु डॉ. मेहता को लेम्फोडिमाथेरेपिस्ट की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. मेहता ने बताया कि इसके द्वारा राजस्थान एवं राजस्थान प्रांत के समुचे मेवाड़ क्षेत्र के केंसर जैसे ( ब्रेस्ट केंसर, ओरल केंसर, जेनाईटल केंसर ) ट्रोमा एवं न्यूरोलॉजीकल बिमारियों में सूजन व लेम्फोडिमा से ग्रसित रोगियों हेतु इस पद्धति से उपचार की सेवाएं विद्यापीठ में उपलब्ध रहेगी।
स्वच्छ भारत अभियान : उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ वाइस चांसलर प्रो. एसएस सारगंदेवोत ने किया। सभी स्वयंसेवकों को पर्यावरण के महत्व तथा प्रधान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सभी को जुडने का आह्वान किया। कुलप्रमुख बीएल गुर्जर ने बताया कि लोगों को ग्रामीण समुदाय को जोडकर उनका विकास करना अतिआवश्यक हैं। प्राचार्य प्रो. मंजू माण्डोत ने समाज कार्य और एन. एस. एस. कार्यक्रम का महत्व बताया।