विद्यापीठ में इंडक्सन प्रोग्राम शुरू
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संकाय में गुरुवार को एमबीए एवं एमएचआरएम के छात्र छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने किया।
अध्यक्षता निदेशक प्रो. एनएस राव ने की। विशिष्टम अतिथि यशदेव सिंह व प्रो. मीरा माथुर थे। अग्रवाल ने स्वास्थ्य, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फंक्शनल प्रबंधन का आधर टीम वर्क है, तभी किसी मामले में लीडरशिप प्राप्त की जा सकती है।
फंक्शनल मैनेजमेंट के पाठयक्रमों में सबसे पहले टीम वर्क से कार्य करने की भावना को सिखाया जाता है तथा छोटे तथा बड़े प्रोजेक्ट के पिछे भी टीम भावना कार्य करती हैं। टीना माथुर ने छात्रों को मैनेजमेंट गेम्स के माध्यम से प्रबंध के सिद्धांतों को अपनाने की बात कही। यशदेव सिंह ने जीवन निर्णय व लक्ष्य प्राप्ति के बारे में जानकारी दी। समारोह संचालन डॉ. हिना खान ने जबकि धन्यवाद डॉ. नीलू राठौड़ ने किया। समारोह में डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. शिल्पा कंडा सहित अनेक छात्र-छात्राए उपस्थित थे।