उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक चायपत्ती के व्यापारी ने अपने गोदाम के पास रहने वाले किराएदार पर गोदाम से चायपत्ती के कट्टे चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार ईश्वर पुत्र तुलसीराम कुमावत निवासी गणेशनगर पायड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी कृषि मण्डी में चायत्ती की दुकान है। उसने अपना गोदाम सेक्टर 11 में एक मकान में किराए ले रखा है। कुछ दिनों से उसके गोदाम से लगातार माल कम होने पर उसने सीसीटीवी कैमरा गोदाम में लगाए। बाद में सीसीटीवी कैमरा देखने पर सामने आया कि गोदाम के पास में ही रहने वाले एक महेन्द्र नामक किराएदार गोदाम में घुसकर चाय पत्ती के कट्टे चोरी कर रहा था। व्यापारी के अनुसार आरोपी अब तक 35-35 किलों के करीब 17 कट्टे चोरी कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।