उद्यमिता विकास एवं प्रबधंन पर कार्यशाला
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय का के संघटक प्रबन्ध अध्ययन संस्थान में उद्यमिता विकास एवं प्रबन्धन पर व्याख्यानमाला का शुभारम्भ निदेशक एनएस राव ने किया।
मुख्य अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के डॉ. अंशु कोठारी ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण तथा उसकी प्राप्ति पर व्याख्यान दिया विशिष्ट अतिथि विनय कुमार ने एमबीए छात्रों के लिये प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों का विस्तार से उल्लेख किया। अंतिम सत्र में प्रो. एनएस राव ने प्रबन्ध छात्रों की मांग एवं पूर्ति के संबंध में व्याख्यान दिया। संचालन डॉ. हिना खान ने किया। अतिथियों को स्वागत डॉ. शिल्पा एवं भरत सुखवाल ने किया। धन्यवाद डॉ. नीरू राठौड़ ने दिया।