उदयपुर। केन्द्रीय विद्यालय अलुमिनी की बैठक हुई। अध्यक्षता खुशवंत सदालीया ने की. सभी सदस्यों ने मीट को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।
ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के लिए डोली भसीन ने भारत में चार चैप्टर बनाने की सलाह दी. करूणा राठौर ने मीडिया की जिम्मेदारी ली. आगामी अलुमिनी मीट 26 दिसम्बर को विद्यालय परिसर में करना तय किया. इस बैठक में पवन कोठारी, हरीश व नितिन कोठारी ने अलुमिनी को स्मार्ट और ग्रीन सिटी से जोड़ते हुए करने के रूपरेखा रखी. अलुमिनी की सांस्कृतिक गतिविधियों की जिम्मेदारी यशदेव सिंह ने ली। बैठक में सभी का आभार हेमंत नाग ने किया और अगली कार्यकारिणी बैठक ६ सितम्बर को होगी।