‘योग आरोग्यम् शिविर’’ का गृहमंत्री कटारिया ने किया उद्घाटन
उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी एक सितम्बर से होने वाले ‘योग आरोग्यम् शिविर’ का शुभारम्भ सुबह 6 बजे शिवाजी नगर स्थित मीराबाई सामुदायिक भवन में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया।
योग एवं आयुर्वेद संयोजक चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि गृहमंत्री कटारिया की प्रेरणा एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के आह्वान पर राजस्थान मे पहली बार नगर निगम, आयुर्वेद विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शहर के सामुदायिक भवन एवं संस्थानों, औषधालयों के 26 स्थानों पर एक साथ प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक 1 सितम्बर से योग का शुभारम्भ होगा ।
कार्यक्रम का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भगवान धन्वन्तरि के दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा किये इस प्रयास का शहर की जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। शहर के नागरिक स्वस्थ एवं चुस्त रह सकेगे। साथ ही उन्होनंे आग्रह किया कि चयनित स्थानों पर शुरुआत में नागरिक कम आएंगे फिर भी वहां योग प्रशिक्षक समय पर पहुंचेंगे तो धीरे धीरे स्वतः ही नागरिकों में जागरूकता आयेगी। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो उदयपुर के अन्य सामुदायिक भवनों में भी इस कार्यक्रम को विस्तार दिया जायेगा।
पर्यटन को बढावा देने हेतु उदयपुर राजस्थान में ऐसा पहला नगर निगम है जो बाहर से आने वाले पयर्टकों की सुविधा हेतु अपने सामुदायिक भवन रियायती दर पर किराये से उपलब्ध करायेगा। जिससे समूह में आने वाले टूरिस्ट ग्रुप में आने वाले बच्चो के ठहरने की उचित व्यवस्था रहेगी।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने स्वस्थ रहने के लिए योग एवं घरां की छतों पर जैविक खेती से सब्जियां उगाने के कार्य को विस्तार से बताया। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने शहर के नागरिको से आह्वान किया कि इन निःशुल्क योग शिविरों का उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम में पतंजलि के जिला संयोजक महेश जेठा, योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, अशोक जैन ने भी विचार व्यतक्तल किए। आभार प्रदर्शन डॉ. राजीव भट्ट द्वारा किया गया।