मिले आदेश, सुचारू होगा काम
उदयपुर। राज्य सरकार ने उदयपुर नगर निगम बोर्ड द्वारा भेजी गई 21 गई समितियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका आदेश भी प्राप्त हो चुका है।
नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि अब निगम की समितियां अपना विधिवत रूप से कार्य सम्पादित कर सकेगी। स्वीअकृत हुई 21 समितियों में प्रशासनिक समिति, वित समिति, स्वास्थ्य एवं सेनीटेशन समिति, भवन अनुमति समिति, निर्माण समिति, गन्दी बस्ती सुधार समिति, नियम एवं उपनियम समिति, अपराधों का शमन एवं समझौता समिति, जल वितरण व्यवस्था समिति, स्वर्ण जयन्ति रोजगार प्रबन्धन समिति, गौशाला-धर्मादा प्रबन्धन समिति, अतिक्रमण निरोधक समिति, आपदा प्रबन्धन, फायर ब्रिगेड सहायता समिति, नगर आयोजना एवं सौन्दर्यकरण समिति, गैराज एवं वाहन संधारण समिति, प्रकाश व्यवस्था समिति, राजस्व समिति, सांस्कृतिक एवं खेलकूद समिति, उद्यान समिति, विरासत संरक्षण समिति तथा प्रचार-प्रसार,पुस्तक-वाचनालय समिति शामिल हैं।