शहर में निकाली भव्य रैली
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से शहर में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए चलाई जा रही ज्ञानशालाओं के तहत आज ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। इसके तहत सुबह शहर में बच्चों ने रैली निकाली।
ज्ञानषाला निदेषक फतहलाल जैन के निर्देशन में बच्चे हाथ में सत्य धर्म की जय हो, इंसान पहले इंसान फिर हिन्दू या मुसलमान, संस्कारों की अलख जगाएं-गण की महिमा को अपनाएं, अणुव्रतों का यह संदेश-व्यसनमुक्त हो सारा देष आदि नारों से लिखी पट्टियां हाथ में लिए चल रहे थे।
तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रैली के अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में पहुंचने पर मुनिवृंदों ने बच्चों को और ज्ञानषाला के सुचारू संचालन के लिए आशीर्वाद दिया। फत्तावत ने ज्ञानषाला के बच्चों को अच्छी प्रस्तुतियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी।
ज्ञानशाला संयोजक संगीता पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में ज्ञानशाला नं. 4 के बच्चों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। फिर ज्ञानशाला नं. 3 के बच्चों ने दूसरों की निंदा नहीं करने का संदेष देती लघु नाटिका प्रस्तुत की। ज्ञानशाला नं 2 के बच्चों ने आगामी 23 से 30 अक्टूबर तक तेरापंथी सभा द्वारा विराटनगर-नेपाल आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ जा रही ट्रेन में जाने का आह्वान करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। आदिनाथ नगर ज्ञानशाला ने नेपाल में आए भूकम्प के बाद आचार्य श्री एवं सभी साधु-साध्वियों के सकुशल रहने पर संघ है सौभागी नामक गीत प्रस्तुत किया। महाप्रज्ञ विहार ज्ञानषाला के बच्चों ने पानी बचाओ पर लघु नाटिका प्रस्तुत की वहीं शहर की ज्ञानषाला ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। शहर में चल रही 6 ज्ञानषालाओं में करीब 30 से अधिक प्रषिक्षिकाएं अपना योगदान दे रही हैं।
अंत में बच्चों को ज्ञानशाला निदेषक फतहलाल जैन, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, सुनीता बैंगानी आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। सफल संचालन संगीता पोरवाल ने किया।