उदयपुर। शिक्षक दिवस के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बच्चों से रूबरू कार्यक्रम को देखने के लिए झाडोल में सरकारी विद्यालय की छत पर तैयारियों में मदद कर रहा स्कूली छात्र करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीरावस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली में शिक्षक दिवस की पूर्व दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों से रूबरू हुए थे। इस कार्यक्रम को देश भर के सभी सरकारी विद्यालयों में लाईव दिखाया गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए झाडोल स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह तैयारियां की जा रही थी। इस कार्यक्रम के लिए डिश टीवी लगाने के लिए एक युवक आया था और वह छत पर डिश टीवी लगाने का काम कर रहा था। वहां पर मौजूद पीटीआई और हैड मास्टर ने इस व्यक्ति की मदद करने के लिए झाडोल में स्थित जनजाति बालक छात्रावास में रहकर इसी विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छगनलाल (13) पुत्र नाथू गमार निवासी भकुम्बा पानरवा को छत पर चढ़ा दिया। जहां पर मदद के दौरान ही वहीं से गुजर रही एक विद्युत लाईन से यह बच्चा छू गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और उपर से नीचे गिर पड़ा। यह देखकर प्रधानाध्यापक से लेकर विद्यालय के सारे स्टाफ में घबराहट दौड़ गई। तत्काल इस बच्चे को स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया।