तीन के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मुम्बई और उदयपुर के तीन लोगों के खिलाफ उदयपुर में कंपनी खोलकर 88 लोगों के लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहित पुत्र श्यामलाल यादव निवासी हरिदासजी की मंगरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बेरोजगार था और रोजगार की तलाश में घूम रहा था। इसी दौरान उसका सम्पर्क आदित्य भार्गव सीआरएम मैनेजिंग डायरेक्टर इनक्लिक आउटसोर्सिंग कंपनी कुर्ला मुम्बई से हुआ। इसने उसे अपनी कंपनी से जुडऩे और अच्छा पैसा कमाने का झांसा दिया। आरोपी ने बताया कि उसका काम वेबसाईट पर ऑनलाइन काम करने का है और 18 हजार 700 रूपए जमा करवाने पर एक आईडी पासवर्ड मिलेगा। उसने पैसा जमा करवा दिया। इसके बाद वह काम करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसका परिचय मनोज जाखड़ निवासी भैरूंदा कला झुंझुनूं हाल नाकोड़ा नगर और संदीप डांगी निवासी भैरूंदा कला झुंझुनूं हाल नाकोड़ा नगर से करवाया।
इन दोनों आरोपियों ने उदयपुर में इस कंपनी फ्रेंचाईजी लेने और अलग से काम करने का लालच दिया। उसने फ्रेंचाईजी के एवज में 30 हजार रूपए जमा करवा दिए। इसके बाद उसने अपने परिचय में रहने वाले 88 लोगों को इससे जोड़ा और प्रत्येक 18 हजार 700 रूपए लेकर आरोपी के खाते में जमा करवाए। आरोपी ने उसे इन पैसों पर प्रतिवर्ष ब्याज देने का भी झांसा दिया। आरोपी के खाते में 15 लाख 24 हजार 200 रूपए जमा होने के बाद आरोपी ने उससे बात करना ही बंद कर दिया। दूसरे लोगों द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।