16 तक बाल सुधार गृह भेजा, विभिन्न संगठनों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन
उदयपुर। सोशल साईट फेसबुक पर बाल अपचारी के भगवान शिव पर गलत टिप्पणी करने से गुरुवार रात बवाल मच गया। रात को ही बाल अपचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया जिसे पुलिस ने रात में ही डिटेन कर लिया। उसे 16 सितम्बवर तक बाल सुधार गृह भेजा गया है। घटना को लेकर सुबह भूपालपुरा थाने में दर्जनों लोग एकत्र हो गए और थाने पर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार सोशल साईट फेसबुक पर किसी ने भगवान शिव का फोटो डाला। इस पर विभिन्न युवकों ने टिप्पणियां की। इनके बीच समुदाय विशेष के एक युवक ने भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। युवक के टिप्पणी करते ही सोशल साईट पर विरोध शुरू हो गया। रात को ही बजरंग दल के विवेकानंद प्रखण्ड के प्रमुख हेमेन्द्र सुथार और यशवंत सुथार संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर गए और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात को ही युवक की कॉल डिटेल निकलवाई और साइबर सेल की सहायता से घर पर दबिश देकर पकड़ लिया और मोबाईल बरामद कर लिया।
थाने पर लाने के बाद पता चला कि पकड़ा गया युवक बाल अपचारी है। पुलिस ने मामला शांत कर कार्यकर्ताओं को युवक के पकड़ में आने की जानकारी दे दी। सुबह जैसे ही घटना का पता चला तो विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
भूपालपुरा थाने के बाहर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महासभा, शिवदल मेवाड़, बजरंग सेना, हिन्दू जागरण मंच, शूलधारिणी सेना, महाकाली सेना सहित कई संगठनों और छात्र संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने के पास एकत्र हो गए और एक साथ जाकर थाने का घेराव कर लिया। पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया। पुलिस ने थाने पर प्रदर्शन कर रहे सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बाल अपचारी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। बाल अपचारी को डिटेन करने की जानकारी पर सभी संगठनों ने थानाधिकारी का आभार व्यक्त किया और चले गए।