उदयपुर। हीरो मोटो कॉर्प की ओर से शनिवार सुबह बीपीसीएल के सुभाषनगर स्थित दलाल पेट्रोल पम्प से नेक्स्ट जेन डेमो वैन की शुरूआत की गई।
कंपनी के टेरिटेरी मैनेजर (सर्विस) जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि डेमो वैन से कंपनी का उद्देश्य वर्कशॉप की प्रणाली, सर्विस क्वालिटी एवं ग्राहक को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी अपने ग्राहकों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा नवीनतम तकनीक के उपकरण जैसे ऑयल भरने की सही मात्रा, कम समय में सुरक्षित एवं शुद्धता की गारंटी, क्वालिटी सर्विस प्रशिक्षित मैकेनिक द्वारा वाहन की देखरेख, आधुनिक इंजन रूम द्वारा इंजन की मरम्मत एवं स्पेशल टूल का उपयोग किया जा रहा है।
शर्मा ने बताया कि वाहन में नाइट्रोजन के फायदे और स्पेशल टूल के उपयोग से वाहन की देखरेख की जा रही है। वातानुकूलित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ग्राहकों के लिए कक्ष, ग्राहक कक्ष से पूरे वर्कशॉप को देखने की व्यवस्था एवं अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर कंपनी द्वारा सभी वाहनों में नाइट्रोजन गैस निशुल्क भरी जा रही है। आकर्षक डिस्काउंट कूपन भी दिए जा रहे हैं। यह वैन करीब 15 से 20 दिन उदयपुर संभाग में रहेगी। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में भी जाएगी। इस दौरान शहर में कंपनी के तीनो डीलर वीएसएस मोटर्स, मनामा एवं रॉयल मोटर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।